फरीदाबाद की खुशी, नोएडा की स्नेहा और शहाना, बस्ती के प्रीतम सिंह, दिल्ली की अपेक्षा और प्रियांशी, जम्मू-कश्मीर की वृंदा परी, राजस्थान के अंश गुप्ता, राजस्थान के ही तन्मय सिंह,असम की मेघा को पांच-पांच विषयों में 100 पर्सेंटाइल मिला है।
स्नातक दाखिले की पहली सीयूईटी यूजी- 2022 में कुल 21, 159 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। इनमें से दस विद्यार्थियों को पांचों विषयों में 100 पर्सेंटाइल मिला है। जबकि 114 छात्रों को चार विषयों में 100-100 पर्सेंटाइल मिला है। खास बात यह है कि बेशक 22 हजार छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल पाने में कामयाबी हासिल की है, लेकिन जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट यानी सामान्य ज्ञान की पेपर में उनका प्रदर्शन बेहद खराब है।
जरनल एप्टीट्यूड टेस्ट में सिर्फ 56 छात्रों को ही 100 पर्सेंटाइल मिला है। इनमें से 23 लड़कियां तो 33 लड़के हैं। इस पेपर में उन्हें सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित की गणना आदि के प्रश्नों को हल करना था,जिसमें वे नाकाम रहे हैं। एनटीए महानिदेशक विनीत जोशी कहते हैं कि सीयूईटी यूजी में छात्रों का ओवरऑल प्रदर्शन बेहद अच्छा है।
खासकर अंग्रेजी में 8221 , राजनीति विज्ञान में 2057, संस्कृत में 1166, मनोविज्ञान में 1186, अर्थशास्त्र में 1187, बिजनेस स्ट्डीज में 1660, बॉयोलोजी में 1328 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। सीयूईटी यूजी में अधिक से अधिक पांच विषयों को परीक्षा में छात्र चुन सकते हैं। टीचिंग एप्टीट्यूट टेस्ट में भी छात्रों का प्रदर्शन बेहद खराब है। सिर्फ 37 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है।
Comments
Post a Comment